- हेलो चिकन सेंटर के संचालक आकाश उर्फ शानू पर हमला करने के मामले में मुलाना के अंकित राणा को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है। उसे सीआइए वन की टीम अंबाला जेल से रिमांड पर लेकर आई है।
आरोपित अंकित राणा ने अपने साथियों सचिन पंडित, मनोज, शंटी व सुमित उन्हेड़ी के साथ मिलकर आकाश को पीटा था। पुलिस के मुताबिक, चूना भट्टी के वाल्मीकि समाज के नेता राजेंद्र वाल्मीकि के जानू वाल्मीकि को 30 दिसंबर को गोली मारी गई थी। जानू पर गोली चलाने के मामले में भी सचिन पंडित, मनोज, शंटी व सुमित आरोपित हैं। आकाश व जानू दोस्त हैं।
इसी रंजिश में दो जनवरी को आकाश को पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने अब आर्म्स एक्ट की धारा भी इजाद की है। सिटी सेंटर निवासी आकाश उर्फ शानू की रेलवे रोड पर हेलो चिकन के नाम से दुकान है। दो जनवरी को उसकी दुकान पर सफेद रंग की आइ-20 कार आकर रुकी।
जिसमें से एक युवक दुकान पर उतरकर आया और पानी मांगने लगा। जिस पर उसे दुकान बंद होने की बात कह दी। इस पर आरोपित विवाद करने लगे। कुछ देर बाद जब आकाश अपनी कार में कैश रखने लगा, तो आइ-20 कार से चार- पांच युवक उतरे और उसे गालियां देने लगे थे।
विरोध करने पर आरोपितों ने उसे पीटा। उसकी कार भी तोड़ डाली। किसी तरह से आकाश आरोपितों से बचकर भागा। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।
बाद में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो सामने आया कि आकाश पर हमला करने वालों में सचिन पंडित, मनोज, शंटी, सुमित उन्हेड़ी और अंकित राणा थे। इसके बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी। सीआइए वन के इंचार्ज राकेश मटौरिया ने बताया कि अंबाला सीआइए ने कुछ दिन पहले शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में अंकित राणा को गिरफ्तार किया था। उसे वहीं से रिमांड पर लिया गया है।