KARNAL-होम लोन, ऑटो लोन या एजुकेशन लोन पंजाब एंड सिंध बैंक

नई दिल्ली. अगर आप होम लोन, ऑटो लोन या एजुकेशन लोन (Loan) लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में कटौती की है. बैंक ने एमसीएलआर में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) यानी 0.10 फीसदी तक की कटौती की है. नई दरें आज यानी 16 जनवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

ज्यादातर कंज्यूमर लोन जैसे पसर्नल लोन, ऑटो लोन और होम लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 16 जनवरी, 2022 से एक साल का एमसीएलआर 7.45 फीसदी है जबकि ओवरनाइट, एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर दरों में कटौती देखी गई है. हालांकि मौजूदा बेस रेट और बीपीएलआर में कोई कटौती नहीं की गई है.

क्या होता है MCLR?
गौरतलब है कि एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 से देश में एमसीएलआर की शुरुआत की थी. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे.

आधार दर की जगह पर अप्रैल 2016 से बैंक एमसीएलआर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब बैंकों द्वारा एमसीएलआर में किसी भी बढ़ोतरी या कटौती का असर नए और मौजूदा लेनदारों पर भी पड़ता है.