रादौर,1 फरवरी(NIRMALSandhu): शहर की रादौरी रोड पर स्थित उधम सिंह कॉलोनी में काफी समय से सीवरेज जाम पड़ा हुआ है। जिस कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में खड़ा हुआ है। सीवरेज जाम होने की शिकायत कई बार प्रभावित लोगों द्वारा जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की। लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिससे कॉलोनी के प्रभावित लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों से मांग की कि जाम पड़े सीवरेज को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। अन्यथा स्थानीय लोग विभाग के विरूद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाऐंगे। उधम सिंह कॉलोनी निवासी बलिंद्र कुमार, हरपाल सिंह, रामपाल, नरेश, जसविंदर आदि ने बताया कि पिछले लगभग 20 दिनों से कॉलोनी में सीवरेज जाम पड़ा हुआ है। जिस कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों में खड़ा हुआ है। गंदे पानी के कारण कॉलोनी में वातावरण दूषित हो रहा है। जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। गंदे पानी से मच्छर-मक्खी की समस्या पैदा हो रही है। जिसकी शिकायत उनकी ओर से विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी से भी की गई। लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। उनकी मांग है कि जलापूर्ति विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द जाम पड़े सीवरेज को खुलवाने का काम करे। इस बारे जलापूर्ति विभाग के जेई पवन कुमार ने बताया कि वह कॉलोनी का दौराकर बंद पड़े सीवरेज को जल्द खुलवा देंगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रादौर – सीवरेज जाम होने बारे जानकारी देते उधम सिंह कॉलोनी के लोग।
रादौर,1 फरवरी: गांव उन्हेेंडी में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मंगलवार को भी जारी रही। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कथा सुनने पहुंचे। इस अवसर पर कथावाचक कृष्ण कमल कांत ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू वही श्रेष्ठ है जो अपने को ज्ञानी या गुरू नहीं मानते हुए किसी को अज्ञानी या शिष्य नहीं समझते हुए सब में परमात्मा का दर्शन करता है। गुरू वैसे प्रकाश स्वरूप सूर्य हैं। इसलिए आप कृपया ऐसी कथा को सुनायें जो कान को मधुर लगे तथा जिससे श्रीवैष्णव लोग परमात्मा का बोध एवं भक्ति को प्राप्त कर संसार से वैराग्य को प्राप्त कर लें। श्री वैष्णव लोग या भगवान के भक्त लोग ज्ञान-वैराग्य-भक्ति को कैसे बढ़ाते हैं एवं माया-मोह आदि से कैसे मुक्ति पाते हैं तथा इन कलयुगी जीवों को सुख-प्राप्ति के साथ-साथ भगवान की प्राप्ति का सरल और सहज उपाय भागवत कथा ही है।
रादौर – गांव उन्हेंडी में आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते कथावाचक।