(Nirmal Sandhu)
खेलते 4 व सार्वजनिक स्थान पर
शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते
6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पानीपत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी, जूआ, सट्टा खाईवाली सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त व शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान वीरवार को जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने जूआ खेलते 4 आरोपियों को व सार्वजनिक स्थाना पर शराब पीकर हुडदंग बाजी करते पाए गए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जूआ खेल रहे आरोपियों से जूआ में दाव पर लगी 1480 रूपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वाले आरोपियों की सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते पाए गए आरोपियों पर की गई कार्रवाही :-
थाना किला पुलिस की टीम ने वीरवार साय जैकी वासी अमर भवन चौक, धर्मेंद्र वासी शिव नगर बबैल रोड व विनोद वासी रामनगर पानीपत को सनौली रोड नजदीक कमल फर्नीचर के पास से गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना किला पुलिस की दुसरी टीम ने छोटू राम चौक के नजदीक से कन्हैया, राजेश व बिजेंद्र वासी सैनी कॉलोनी पानीपत को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी कर रहे थे।
जूआ खेल रहे आरोपियों पर की गई कार्रवाही :
थाना किला पुलिस की टीम ने वीरवार साय गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देते हुए दलबीर नगर में एक खाली प्लाट में जूआ खेल रहे 4 आरोपियों को काबू किया। आरोपी लूडो गिट्टी पर पैसे दाव पर लगाकर जूआ खेल रहे थे। मौके पर आरोपियों के कब्जे से जूआ में दाव पर लगी 1480 रूपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुवैब व बिलाल, पंकज व सुरेंद्र वासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।