Karnal-Bhopal News: घर के बाथरूम में मिला युवा आइटी इंजीनियर का शव

भोपाल । राजधानी के बाग सेवनिया इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात किराये के फ्लैट में रहने वाले आइटी इंजीनियर का घर के बाथरूम में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोस्त की सूचना पर पुलिस पीछे के दरवाजे से उसके घर में दाखिल हुई और उसका शव बरामद किया। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार सौरभ सैनी (23) कृष्णा आर्केड बागसेवनिया में किराये से रहता था। वह एक आइटी कंपनी में इंजीनियर था। वह वर्तमान में कंपनी के लिए वर्क फ्राम होम कर रहा था। वह मूलत: मऊ, उप्र का रहने वाला था। शार्ट पोस्टमार्टम में सामान्य मौत बताई गई है। पीएम के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

 

मोबाइल पर थे 50 मिस्ड काल

 

जांच अधिकारी एसआइ सुरेश सिंह ने बताया कि सौरभ सैनी की मौत किन कारणों से हुई। इसकी स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल पाएगी। वह अपने एक दोस्त के साथ रहता था, लेकिन वह कुछ दिन पहले ही अपने गांव चला गया था। मृतक का एक दोस्त वेदप्रकाश उसे लगातार फोन कर रहा था। सौरभ के मोबाइल पर उसके 50 मिस्ड काल मिले हैं। जब वह फ्लैट पर पहुंचा तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से आवाज नहीं आई। बाद में उसने फोन लगाया तो उसकी घंटी की आवाज अंदर से आ रही थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

 

उधर, परवलिया सड़क थाना इलाके में कच्चे मकान को तोड़ते समय उसकी एक दीवार भरभराकर ढह गई। उसके मलबे में दब जाने के कारण मकान तोड़ रहे युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर ग्राम मुगालिया हाट में हुई। परवलिया सड़क थाना पुलिस के मुताबिक मुगालिया हाट निवासी राकेश पुत्र बाबूलाल धनगर (28), दूध का कारोबार करता था। राकेश का गांव में कच्चा मकान था। उसे तोड़कर पक्का मकान बनाया जा रहा था।