LIC Premium Scheme में निवेश के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। प्रेमियम का मतलब अच्छा रिटर्न देने वाला ऐसा प्लान जिसमें पैसा ज्यादा लगाना होता है। जिसका सर्विस भी उसी हिसाब से घर बैठे मिलती है। लेकिन इसी एक गलती से आपकी समस्याएँ बढ्ने लगें तो.. इसलिए ऐसी प्रेमियम सर्विस वाली कॉल से दूरी बनाना ही जरूरी है।दिल्ली की रहने वाली सविता पांडे के पिछले एक हफ्ते से लगातार LIC की ओर से कॉल आया। जिसमें सविता को प्रेमियम पॉलिसी लेने को कहा। चूंकि सविता पांडे अच्छे परिवार से हैं उनका काफी पैसा कई जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है। इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा सोचा नहीं। लेकिन उन्होने समय न होने की बात कहकर टाल दिया।फिर 1 हफ्ते तक LIC की तरफ से फिर से कॉल आया। इस कॉल में जो LIC एजेंट बनकर कॉल करने वाली लड़की थी। उसमें कहा कि आपने अभी जो एलआईसी पॉलिसी ली है। इसमें थोड़ा अमाउंट आपको मिलाना होगा जिसके बाद अब आपकी पॉलिसी प्रेमियम हो जाएगी। घर बैठे सारी सुविधाएं मिलेंगी। आपके एजेंट ने सारे पेपर जमा कर दिए हैं। अगर आपने इस अमाउंट को क्लेम नहीं किया तो आपको अभी तक जमा किए गए पैसों पर 20% ही मिलेगा। बाकी 80% आपके एजेंट को मिल जाएगा। फिर LIC से जिस महिला ने कॉल किया था उसने एजेंट का नाम पूछा तो श्वेता ने एक रैंडम नाम बता दिया।LIC Premium Scheme में निवेश के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। प्रेमियम का मतलब अच्छा रिटर्न देने वाला ऐसा प्लान जिसमें पैसा ज्यादा लगाना होता है। जिसका सर्विस भी उसी हिसाब से घर बैठे मिलती है। लेकिन इसी एक गलती से आपकी समस्याएँ बढ्ने लगें तो.. इसलिए ऐसी प्रेमियम सर्विस वाली कॉल से दूरी बनाना ही जरूरी है।दिल्ली की रहने वाली सविता पांडे के पिछले एक हफ्ते से लगातार LIC की ओर से कॉल आया। जिसमें सविता को प्रेमियम पॉलिसी लेने को कहा। चूंकि सविता पांडे अच्छे परिवार से हैं उनका काफी पैसा कई जगहों पर इन्वेस्ट किया जाता है। इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा सोचा नहीं। लेकिन उन्होने समय न होने की बात कहकर टाल दिया।LIC FAKE Call एजेंट के नाम से हुआ खुलासा जैसे ही एजेंट का नाम सविता ने सुना वो चौंक गई। उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। क्योंकि एलआईसी एजेंट तो खुद उनका भाई है। ऐसे में उन्होने थोड़ा टाइम मांगा और एलआईसी ऑफिस में कॉल करके उसका नंबर दिया। तब वहाँ से मालूम हुआ कि एलआईसी कभी ऐसा कोई कॉल सेंटर या कॉल करने का काम नहीं करवाती है। जिसके बाद उन्होने अपने भाई को कॉल करके बात की। तब एलआईसी की ओर से आने वाली उस कॉल की सच्चाई सामने आ गई। वो एक फेक कॉल करने वाली लड़की थी। जो उनसे लगातार एलआईसी की प्रेमियम पॉलिसी के नाम पर पैसा भेजने की बात कह रही थी।जिस तरह से सविता ने उस एलआईसी की फेक कॉल करने वाली लड़की और उसके सीनियर के नाम पर फ़्रौड करने वाले लड़के को कोई पैसा नहीं दिया। न ही कोई डिटेल्स बताई। जिससे वो एक बड़े साइबर क्राइम का शिकार होने से बच गई। ऐसे में हमें भी इस साइबर क्राइम से बचने की जरूरत है। आज बहुत से लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं और लाखों की चपत के शिकार हो जाते हैं। LIC स्कैम की बात करें तो यह तो जाहिर है कि कई लोगों ने इस पॉलिसी को लिया होगा। अगर हमने नहीं तो हमारे माता-पिता ने इसे जरूर लिया होगा। ऐसे में इस तरह के कॉल हमें झांसा दे सकते हैं। इसलिए ऐसी कोई भी कॉल आने पर अपने परिवार के लोगों से जरूर बात करें।अगर आपके पास कभी ऐसा कॉल आता है और आपसे कहा जाता है कि आपको अपनी LIC डिटेल्स को शेयर करना होगा तो ऐसा कभी मत करें। आपको इस तरह के कॉल को इग्नोर करना चाहिए। LIC के बारे में कोई भी जानकारी इसके ऑफिस में जाकर लेनी चाहिए। किसी कोई कोई भी ओटीपी न बताएं।