बीती रात चोरों ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सामने खोखे सहित पांच दुकानों को निशाना बनाया और ताले तोड़कर सिगरेट, नकदी व अन्य सामान चुरा कर ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकानदारों ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे अपनी दुकानें बंद करके ताले लगाकर गए थे। उसके बाद चोरों ने सभी दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों की नकदी व सामान ले गए। खोखे के मालिक आनंद ने बताया कि वह सेक्टर-12 सुपर मॉल के पास सिगरेट बीडी का खोखा लगाता है। दो दिन पहले ही उसने अपने खोखे का मुहूर्त किया था और रात को वह अपने खोखे को चार ताले लगा कर गया था। सुबह जब वह खोखे पर पहुंचा तो चारों ताले टूटे थे। उसके खोखे से महंगी सिगरेट व नकदी गायब थी। उसका करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
वर्जन
पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
– जसविंद्र कौर, चौकी प्रभारी, सेक्टर-13, करनाल