SBI PO Mains Result 2023: जानें- कब तक आएंगे परिणाम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

SBI PO Mains Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI PO मेन्स की परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी को हुआ था। अब उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार र रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, परिणाम एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर इसी महीने जारी किया जाएगा। हालांकि एसबीआई की ओर से परीक्षा की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

ऐसी हुई थी SBI मेन्स परीक्षा

SBI मेन्स परीक्षा  का आयोजन ऑनलाइन किया गया था। 200 अंकों के लिए 155 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न थे और 50 अंकों के लिए 2 डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न थे। ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के समाप्त होने के तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिव परीक्षा आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों को अपने डिस्क्रिप्टिव टाइप के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने थे।

ऑब्जेक्टिव टाइप में इन सेक्शन में से प्रश्न पूछे गए थे।

– रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूट – 50 अंकों के 40 प्रश्न पूछे गए थे।

– डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेशन- 50 अंकों के 30 प्रश्न पूछे गए थे।

– जनरल/इकोनॉमी/बैकिंग/अवेयरनेस- 60 अंकों के 50 प्रश्न पूछे गए थे।

– इंग्लिश लैंग्वेंज- 40 अंकों के 35 प्रश्न पूछे गए थे।

SBI PO Mains Result 2022: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर एक नया पेज खुलेगा जहां ‘ SBI PO Mains window’ देखें।

स्टेप 3- पेज पर दिख रहे SBI PO Mains Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4-  अपना लॉगिन डिटेल्स भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 5- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा

स्टेप 6-  इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

 



.