SP अंबाला के आश्वासन पर माने किसान:बंद कमरे में चली मीटिंग में बनी सहमति, BJP सांसद नायब सैनी पर कार्रवाई की है मांग; DSP पुलिसवालों से बोले- इंतजार मत करना ऑर्डर पहले से हैं

अंबाला / SP अंबाला के आश्वासन पर माने किसान:बंद कमरे में चली मीटिंग में बनी सहमति, BJP सांसद नायब सैनी पर कार्रवाई की है मांग; DSP पुलिसवालों से बोले- इंतजार मत करना ऑर्डर पहले से हैं

#अंबाला में गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में रविवार को कार्रवाई की मांग पर अड़े किसानों और प्रशासन के बीच बंद कमरे में मीटिंग हुई। मीटिंग में फोन पर SP अंबाला से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने घेराव का फैसला टाल दिया। पुलिस ने किसानों की दी शिकायत को पक्के में दर्ज कर मुहर लगाकर कॉपी वापस सौंप दी। साथ ही किसानों पर दर्ज तीनों मुकदमे तीन दिन में रद्द करने की मांग भी मान ली। भाकियू जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने मीटिंग से लौटकर मौजूद सभी किसानों से घर लौटने की अपील। उन्होंने साथ ही कहा कि तय समय में यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो दोबारा इकट्ठे हो जाएंगे। किसान BJP सांसद नायब सैनी और उसके चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
अंबाला / SP अंबाला के आश्वासन पर माने किसान:बंद कमरे में चली मीटिंग में बनी सहमति, BJP सांसद नायब सैनी पर कार्रवाई की है मांग; DSP पुलिसवालों से बोले- इंतजार मत करना ऑर्डर पहले से हैं

#अंबाला में गाड़ी से टक्कर मारने के मामले में रविवार को कार्रवाई की मांग पर अड़े किसानों और प्रशासन के बीच बंद कमरे में मीटिंग हुई। मीटिंग में फोन पर SP अंबाला से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने घेराव का फैसला टाल दिया। पुलिस ने किसानों की दी शिकायत को पक्के में दर्ज कर मुहर लगाकर कॉपी वापस सौंप दी। साथ ही किसानों पर दर्ज तीनों मुकदमे तीन दिन में रद्द करने की मांग भी मान ली। भाकियू जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह ने मीटिंग से लौटकर मौजूद सभी किसानों से घर लौटने की अपील। उन्होंने साथ ही कहा कि तय समय में यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो दोबारा इकट्ठे हो जाएंगे। किसान BJP सांसद नायब सैनी और उसके चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

इससे पहले किसानों के जुटने की सूचना पर नारायणगढ़ थाने में DSP ने पुलिसकर्मियों की क्लास ली और कहा कि किसी ऑर्डर का इंतजार मत करना, ऑर्डर पहले ही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बसताड़ा टोल पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान करनाल के तत्कालीन SDM का किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देते वीडियो सामने आया था।
इससे पहले किसानों के जुटने की सूचना पर नारायणगढ़ थाने में DSP ने पुलिसकर्मियों की क्लास ली और कहा कि किसी ऑर्डर का इंतजार मत करना, ऑर्डर पहले ही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बसताड़ा टोल पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान करनाल के तत्कालीन SDM का किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देते वीडियो सामने आया था।