Weather Update: अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, IMD ने सुनाई गुड न्यूज

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Weather Update, Weather Forecast, IMD Weather 4 February Report: उत्तर भारत समेत ज्यादातर हिस्सों में मौसम अब बदल रहा है। दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में अब ठंड लगभग खत्म हो चुकी है और दिन में काफी धूप निकल रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए गुड न्यूज दी है। उसने बताया है कि अगले पांच दिनों तक भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों में भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों जैसे- जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे- असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों में अगले 24 घंटों में भी हल्की बारिश का अलर्ट है। ऐसे में ज्यादातर जगह मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने गुड न्यूज देते हुए कहा है कि आने वाले चार से पांच दिनों के लिए मौसम को लेकर कोई भी खास चेतावनी नहीं दी गई है। 

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के एक-दो स्थानों में हल्की बारिश हुई। वहीं, तमिलनाडु में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार में भी बारिश हुई। उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा। सबसे कम तापमान पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता खराब

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में शहर में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 233 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।



.